Headlines

लखन दास कॉन्वेंट हाई स्कूल में RISE समर कैंप का आयोजन किया गया

बानमोर स्थानीय लखन दास कॉन्वेंट हाई स्कूल में RISE समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 20 छात्र एवं 10 छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम का समापन किया। जिसमें खेल गतिविधि एवं मायनसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों को सभी छात्र-छात्राओं ने पूरा मन लगाकर सीखा,।
इस समर सेशन कैंप को संगत की साइकोलॉजिस्ट निष्कला साई रेड्डी एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक हिमांशु त्रिपाठी और हिमांशु शाक्य ने संचालित कियाउक्त कार्यक्रम विद्यालय डायरेक्टर हेमाशु शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ

Please follow and like us:
Pin Share