Headlines

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 500 मरीजों ने कराया उपचार

मुरैना/अम्बाह (मनोज जैन नायक) नगर की सेवाभावी संस्था श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अम्बाह एवं आचार्य आनंद क्लब अंबाह द्वारा जैन धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में आगंतुक अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए । स्वास्थ्य है तो जीवन है । पहला सुख निरोगी काया । यदि आप शरीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त हैं तो आपके पास जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है । इसलिए हमें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्रीमती अंजलि जैन (अध्यक्ष नगर पालिका), रामनिवास सिंह सिकरवार (एसडीएम), सिद्धार्थ गौतम (तहसीलदार), जिनेश जैन (पूर्व नपा अध्यक्ष), एडवोकेट अशोक जैन अम्बाह द्वारा संयुक्त रूप से रिविन काटकर किया । स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 500 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर लाभ उठाया । शिविर में मुख्यरूप से पुष्पांजली हॉस्पिटल आगरा के कर्नल डॉ. रवि जैन (वरिष्ठ फिजीशियन), डॉ. राकेश शर्मा (दंत रोग), डॉ. सुशील कुमार (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ. चंद्रशेखर (पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), सहित सिविल अस्पताल अंबाह के बीएमओ डॉ. प्रमोद शर्मा एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया । स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, लीवर एवं पाचन तंत्र की समस्याएं, गठिया, वाय रोग, छाती के रोग, टीबी, थायरॉइड, माइग्रेन, मिर्गी, पैरालिसिस, गुप्त रोग, संक्रमण और त्वचा संबंधी रोगों का परीक्षण किया गया शिविर में आए हुए सभी महानुभावों के लिए पंकज जैन पत्रकार की ओर से शीतल पेय एवं मीठे पानी की व्यवस्था की गई। शीतल जल की भी व्यवस्था की गई। आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर सुधीर आचार्य, अमित जैन टकसारी, कुलदीप जैन, आनंद जैन टकसारी, संतोष जैन, सगुन चंद जैन, अंकित मिश्रा, केपी जैन, सुशील जैन, मनीष जैन, मनीष जैन बीज, चीकू जैन, श्रेयांस जैन, डॉबी जैन, राहुल जैन, विकास पाड़े, आकाश जैन, विकास जैन, गौरव जैन, पंकज जैन, संजीव जैन पाडे, श्रीमती रजनी जैन, श्रीमती मालती जैन, देव गुर्जर, बालकिशन शर्मा, दुष्यंत तोमर, राजकुमार जैन, चुन्नू जैन, सोनू जैन, लबली जैन सहित दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप व आचार्य आनंद क्लब के सभी सदस्यों ने सहभागिता प्रदान की

Please follow and like us:
Pin Share