ग्वालियर 05 मई 2025/ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को शहर के रामनगर बस्ती का भ्रमण कर नागरिकों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। रामनगर के निवासियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की मांग पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय को आवश्यक कार्रवाई करने के लिये कहा गया। इस मौके पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रामनगर में नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि बस्ती के लोगों को मूलभूत सुविधायें मिलें यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शासन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। चर्चा के दौरान बताया गया कि रामनगर में वर्ष 2018 में 90 लोगों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराए गए हैं। शेष बचे हितग्राहियों को भी आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने कहा कि जो भी हितग्राही आवासीय पट्टे चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि आवासीय पट्टे देने की कार्रवाई की जा सके।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने रामनगर के निवासियों से विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस्ती के निवासियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने रामनगर पहुँचकर नागरिकों से की भेंट
