इटावा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मुलाकात की व प्रथम मुलाकात पर पुष्प देकर स्वागत किया। यह मुलाकात अटल पथ पर लगी अटल जी की प्रतिमा के अनावरण और वहां पर व्याप्त त्रुटियों को सही कराने के लिए थी। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया जिसके साथ में एक मोटी फाइल भी दी, जिसमें उनके द्वारा पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र व मीडिया में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लिया गया है। इस विषय पर शरद बाजपेयी की डीएम से विस्तृत चर्चा हुई। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि आपके ही आवास के बाहर अटल पथ का निर्माण होना तय हुआ है जिसमें भारत-रत्न एवं विश्व के लोकप्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण होना है लेकिन अटल पथ पर बहुत ही लापरवाही बरती गई और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, साथ ही यहां पर बहुत ही निम्न स्तर का कार्य हुआ, अटल पथ पर अटल जी की प्रतिमा को हाथ जोड़कर लगाया गया, जब प्रतिमा को लगाया गया तब भी उनका अनादर किया गया उस प्रतिमा को ढका भी नहीं गया मेरी आपत्ति के बाद एक गुलाबी कपड़े से मुंह ढक दिया गया, जब मैंने फिर से आपत्ति दर्ज कराई तब जाकर पीले कपड़े से पूरी प्रतिमा को ढका गया। और प्लेटफॉर्म बहुत छोटा और नीचा बनाया गया, जब मैंने यह देखा कि हमारे आदर्श नेता का इतना अपमान हो रहा है तो मैंने नगर पालिका ईओ के माध्यम से 19 अक्टूबर 2024 को अटल पथ पर श्रद्धेय अटल की हाथ जोड़कर लगी प्रतिमा को बदलवाकर सावधान की मुद्रा में लगाने का प्रार्थना पत्र दिया था, बाद में डीएम को भी पत्र दिया लेकिन उसके बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया। शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल जी हम सभी देशवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के आदर्श व आराध्य हैं, अटल जी का ये अपमान हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, हां मेरी मांगों को मानते हुए प्रशासन द्वारा जो कार्य हुआ है उसमें जिस प्लेटफार्म पर प्रतिमा लगी थी मेरे निरीक्षण के दौरान उस प्लेटफार्म को मेरी उपस्थिति में ढाई तीन फीट ऊंचा किया गया। लेकिन न तो प्लेटफार्म चौड़ा व बड़ा किया गया, न ही लाइटें लगाई गई और न ही फब्बारे लगाए गए, न ही प्रतिमा के ऊपर छत्र लगाया गया और अटल जी की विश्व प्रसिद्ध कविता ” हार नहीं मानूंगा ” की पंक्तियां भी दीवार पर गलत उकेरी गई है उसे भी अभी तक सही नहीं कराया गया है। शरद बाजपेयी ने मांग करते हुए कहा कि सभी इटावा वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धेय अटल की प्रतिमा के दिव्य और भव्य ” अटल पथ ” के अनावरण का इंतजार है मेरा आपसे निवेदन है कि श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा को सावधान की मुद्रा में लगाया जाए, प्लेटफार्म को बड़ा और चौड़ा किया जाए, रंगीन लाइटें व फब्बारे लगाने के साथ प्रतिमा के ऊपर एक बड़ा छत्र लगाया जाए और उनकी गलत लिखी कविता को भी शीघ्र सही कराया जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल पथ पर काफी रुपए खर्च किए गए लेकिन धरातल पर कुछ विशेष नहीं दिखाई दे रहा है कृपया इसका भी संज्ञान लेते हुए पूरे अटल पथ की जांच कराएं और मैंने आर टी आई के माध्यम से जिन प्रश्नों का जबाब मांगा है उन प्रश्नों के जबाब मुझे दिए जाएं
जिलाधिकारी की गई मांग अटल की प्रतिमा का भव्यता के साथ कराया जाए अनावरण – शरद बाजपेयी
