इटावा-भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134 वीं जन्म-जयंती के अवसर पर जनपद में बूथ स्तर पर अनेकों कार्यक्रम संचालित किए जा रहें है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू जनपद की सदर विधानसभा के इटावा प्रथम मण्डल के शक्तिकेंद्र शिवनारायण की मड़ैया के बूथ 309 पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म-जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ के जमाने से सदैव बाबा साहेब अम्बेडकर जी को बहुत सम्मान दिया और उनके सम्मान में कार्यक्रम किए जब कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को लोकसभा चुनाव नहीं जीतने दिया। यहां तक कि उस जमाने में जब आवागमन के साधन नहीं थे ऐसे में भी नेहरू जी बाबा साहेब के खिलाफ चुनाव प्रचार करने अलग से हवाई जहाज से पहुंचे थे । विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा में कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं आज हम सब पार्टी जन बाबा साहब को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहें है।विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा ने कहा कि 1990 में भाजपा समर्पित सरकार द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े पाँच प्रमुख तीर्थ स्थलों को विकसित किया जिन्हें पंच तीर्थ कहा गया।विचार गोष्ठी का संचालन मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने किया।विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व सभासद धनीराम शंखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, डॉ ज्योति वर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, सभासद शरद वाजपेयी, जितेंद्र जैन, आयुष राज, सुशील जाटव, कार्यक्रम संयोजक गंभीर सिंह, सह-संयोजक द्विय कमल माथुर व सोनू राठौर, धर्मेंद्र सिंह राठौर, प्रशांत दीक्षित, रोहित पटेल, सतेंद्र कुशवाहा, राजू वर्मा, जितेन्द्र राजपूत, प्रमोद राठौर, अक्षय वाजपेयी, अंकुल चौहान, अंकित गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, अंकित सैनी, समीर सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी जंयती
