इटावा-नगर पंचायत इकदिल के उप-चुनाव हेतु सरिता कठेरिया पत्नी शीनू कठेरिया को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी रण में अपना बिगुल फूंक दिया है। सरिता कठेरिया के निज निवास सरकारी हॉस्पिटल के सामने, इंधुआँ रोड़, इकदिल पर एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता व सदर विधायक सरिता भदौरिया के नेतृत्व में 4 दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला नामांकन के लिए इकदिल से इटावा के लिए निकला। सरिता कठेरिया ने तहसीलदार व निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश को अपना नामांकन पत्र सौंपा गया
भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया इसके लिए भाजपा शीर्ष व जिला नेतृत्व का धन्यवाद व आभार। मैं आपके माध्यम से सबको अवगत करना चाहती हूं अपने पंचायत के प्रत्येक मतदाता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी तथा पंचायत को विकसित कर जनपद व प्रदेश में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए कार्य करूंगी।नामांकन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता, सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुबे, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, मृदुला कठेरिया, पूर्व महामंत्री राम कुमार त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन सौरभ दीक्षित, विमल भदौरिया, कमलेश कठेरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, विरला शाक्य, बासु चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, जितेंद्र भदौरिया, जितेंद्र जैन,प्रीति दुबे, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी सरिता कठेरिया को नामांकन पत्र सौंपा
