Headlines

श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में मनाया होली मिलन समारोह, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हुआ कार्यक्रम

जैन तीर्थ क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज इंदौर, भोपाल, उज्जैन एवं देवास के साधर्मी बंधुओं ने संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह मनाया ।
इस पावन अवसर पर सभी महानुभावों ने श्री महावीर तपोभूमि तीर्थ क्षेत्र की बंदना की । साथ ही सभी ने सामूहिक रूप से श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक एवं शांतिधारा करते हुए अष्ट द्रव्य से पूजन किया । होली मिलन के दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए होली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया ।
रंग पंचमी के पावन पर्व पर 4 शैलियों के संयुक्त आयोजन में को लगभग 250 से अधिक साधर्मी बंधु शामिल हुए । सभी ने इस संयुक्त आयोजन की पहल की और चारों शहर की समाज ने एक दूसरे को हार्दिक बधाई एवं भविष्य मे ऐसे आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान कीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि सभी ने एक जुटाता के साथ भारत वर्ष की समस्त श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज को एक सकारात्मक और असंभव को संभव बनाने का समाचार दिया गया। हमें पूर्ण विश्वास है कि अन्य शैली के समाजजन भी व्यक्ति विशेष से द्वेष भावना को त्याग कर समाज हित मे एक सकारात्मक और नई ऊर्जावान पीड़ी को सही दिशा देने के लिए अनुभवी सामाजिक व्यक्तियों के साथ युवा वर्ग को एक साथ लेकर बिखरी हुईं समाज को एकजुट और संगठित कर एक परिवार की तरह विशाल रूप देने का प्रयास करेंगे।
संयुक्त होली मिलन समारोह के अवसर पर अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के संयोजक श्री रविंद्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल ने समूह के उद्देश्य, क्षेत्रीय शैली के सदस्यों की संख्या, समय-समय पर आयोजित मीटिंग और परिचय पुस्तक के बारे में अपनी बात रखी । श्री जैन ने मंच पर विराजमान समाज के उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अविवाहित प्रतिभा समूह की परिचय पुस्तक और प्रतिभा सम्मान समारोह की पुस्तक भेंट की।
होली मिलन समारोह में भोपाल समाज के अध्यक्ष जे के जैन, मंत्री कमल भंडारी, रविन्द्र जैन जमूसर, इंदौर समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, मंत्री प्रदीप जैन, उज्जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चन्द जैन, मंत्री प्रकाश जैन, इंदौर से महेश चंद्र जैन (डीआईजी), भोपाल से मनोज प्रधान, श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन के अध्यक्ष श्री दिनेशचंद जैन विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Please follow and like us:
Pin Share