Headlines

21 वर्षाें से समाज की सेवा में कार्यरत है वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थानः भूपेन्द्र जैन

वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान उपनगर हजीरा क्षेत्र के सीनियर सिटीजन डे-केयर सेन्टर पर बुजुर्गाें की नवीन टीम काे शपथ ग्रहण कराते हुए माेर्निंग स्टार स्कूल के संचालक परमानंद त्यागी ‘बंटी’ ने कहा कि बुजुर्ग जब समाज में सेवा का कार्य करते हैं ताे यह अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है। एक ओर जीवन की आपाधापी से सेवा निवृत्त हाेकर समाज के विभिन्न क्षेत्राें में कार्य करने का संकल्प वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा लिया जाता है, वहीं दूसरी ओर शारीरिक क्षमता से वे अपने सहयाेगियाें का सहयाेग करते हैं। यह बात माेर्निंग स्टार स्कूल के संचालक परमानंद त्यागी ‘बंटी’ ने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान हजीरा डे-केयर सेन्टर की नवीन कार्यकारिणी काे शपथ ग्रहण कराते हुए कही। वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उन्हाेंने इस अवसर पर अपनी ओर से सेवा कार्य करने का भराेसा दिलाया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक भूपेन्द्र जैन ने कहा कि 21 वर्षाें से हम ना सिर्फ वरिष्ठ नागरिकाें की सेवा कर रहे हैं बल्कि वरिष्ठ नागरिकाें काे एक मंच पर लाकर समाज के विभिन्न प्रकल्पाें में जाेड़ा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के महामंत्री एम.के. जैन, हजीरा डे-केयर सेन्टर के संयुक्त अध्यक्ष डाॅ. मुकेश जैन ने अतिथियाें का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के पूर्व हाेली के अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी आयाेजित किया गया, जिसे वाई.के. मंसूरी ने संचालित किया और कवि राणा जैवा, अमित चितवन,नयन श्रीवास्तव, कामिनी पाण्डेय.. विजय करुण रविकांत दबंग, पुष्पा मिश्रा, अनिल राही, रामसेवक शाक्यवार, रमेश कटारिया, आदि ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के सदस्य अध्यक्ष रमेश पटेल, महामंत्री रघुनाथ सिंह ताेमर, मंत्री प्रकाश पटेल, संयुक्त मंत्री सुदीप कटारे, कोषाध्यक्ष शम्भू दयाल शर्मा, संयुक्त अध्यक्ष रामधुन नरवरिया, उपाध्यक्ष हरी सिंह नरवरिया,मीडिया प्रभारी,के.के. तिवारी ,प्रवक्ता कमल पटेल,आदि ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी के रूप में शपथ ली। मंच पर परामर्शदाता जाेसेफ अलेक्जेंडर, संरक्षक . रघुनाथ सिंह कुशवाह पूर्व अध्यक्ष यासीन मन्सूरी एवं हरेन्द्र सिंह जादाैन, पार्षद मनाेज राजपूत, मानसिंह राजपूत, महेन्द्र खुराना, आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share