दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर रिलीज के बेहद करीब पहुंच गई है. फिल्म को पर्दे पर उतरने से पहले ही दर्शकों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. इस बीच सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के कुछ सीन्स पर अपनी कैंची चलाई थी. फिल्म के ट्रेलर को मिल रही तारीफों को बीच मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है. यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) को छोड़कर सभी गल्फ देशों में फाइटर को बैन कर दिया गया है. अब ऐसा क्यों है चलिए जानते हैं?
दरअसल, द गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल में बहरैन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं. इनमें से कई देशों में बॉलीवुड की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता रहा है. लेकिन, ऋतिक और दीपिका की फाइटर को रिलीज से मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, खाड़ी देशों में फिल्म रिलीज नहीं हो सकेगी. ये खबर मेकर्स के लिए किसी शॉक से कम नहीं है.
क्या पुलवामा अटैक की कहानी है वजह?
गल्फ देशों में फिल्म के बैन होने की वजह इसके सब्जेक्ट को बताया जा रहा है. फाइटर की कहानी में भारतीय सेना एक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करती है इसे दर्शाया गया है. ये कहानी पुलवामा अटैक पर आधारित है जो हर भारतीय को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगी. लेकिन, गल्फ देशों में ये सब्जेक्ट नहीं दिखाया जाएगा. 25 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे देखने के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है.