जिनाग़म पंथ जयवंत हो*भावलिंगी संत जयवंत हो

भावलिंगी संत के मंगल भावना व आशीर्वाद से एवं आर्यिका श्री विमर्शिता श्री माताजी के मंगल निर्देशन आज छठवां साप्ताहिक जिनाभिषेक सम्पन्न हुआ

जिनाग़म पंथ जयवंत हो*भावलिंगी संत जयवंत हो
परम पूज्य भावलिंगी संत गुरुदेव श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज के मंगल भावना व आशीर्वाद एवं परम पूज्य एटा गौरव आर्यिका रत्न शिरोमणि श्री विमर्शिता श्री माताजी के मंगल निर्देशन मे आज बड़े जैन मंदिर जी में छठवां साप्ताहिक जिनाभिषेक पूरे भक्ति भाव एवं युवा जोश के साथ सानन्द सम्पन्न हुआ। आओ करे सभी समस्याओ का हल प्रभु के मस्तक पर एक कलशा जल*
हो जाए तैयार आ रहा है — सातवां साप्ताहिक अभिषेक दिनांक – 27-01-2026 दिन मंगलवार प्रातः- 6:30बजे से स्थान- श्री दिगम्बर जैन बड़ा जैन मंदिर जी पुरानी बस्ती एटा* ।।भावलिंगी संत गुरु विमर्श की भावना होगी साकार साप्ताहिक जिनाभिषेक लगेगा एटा में त्यौहार आयोजक – जिनाग़म पंथी श्रावक संघ एवं गुरु विमर्श परिवार एटा।।

Please follow and like us:
Pin Share