भिण्ड 21 जनवरी 2026/ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अनिल जेठालिया आज 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिंड के दो दिवसीय दौरे पर रहे। बटालियन मुख्यालय आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने पूरी गरिमा के साथ ग्रुप कमांडर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया और सलामी पेश की। कैडेट्स के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर ग्रुप कमांडर ने उनकी जमकर तारीफ की और बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ और सूबेदार मेजर मदन सिंह के साथ बटालियन का समस्त पीआई स्टाफ मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर अनिल जेठालिया ने बटालियन के पूरे परिसर का दौरा किया। उन्होंने कैडेट्स के लिए निर्धारित ट्रेनिंग एरिया और अभ्यास मैदान का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बटालियन के बाकी सभी महत्वपूर्ण हिस्सों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर ने बटालियन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और साथ ही व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुधार के जरूरी सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि समय पर सही प्रशिक्षण और अनुशासन ही एनसीसी की असली पहचान है, इसलिए ट्रेनिंग के स्तर को लगातार ऊंचा बनाए रखना जरूरी है। बटालियन मुख्यालय के कार्यों की समीक्षा करने के बाद ग्रुप कमांडर आईटीआई कॉलेज, भिंड पहुंचे, जिसे एनसीसी कैंप एरिया के रूप में उपयोग किया जाता है। वहां उन्होंने कैंप की सुरक्षा, कैडेट्स के रहने के इंतजाम और दी जाने वाली ट्रेनिंग की सुविधाओं को देखा।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ ने ग्रुप कमांडर को बटालियन की वर्तमान उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। ग्रुप कमांडर ने बटालियन की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया और पूरी टीम को भविष्य में और बेहतर सुधार करने की सलाह के साथ शुभकामनाएं दीं।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अनिल जेठालिया का 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिंड में दो दिवसीय दौरा संपन्न

