मेहगांव, गोरमी और गोहद में जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा हेतु शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड 21 जनवरी 2026/ नगर परिषद मेहगांव एवं गोरमी तथा नगर पालिका गोहद में जल प्रदाय व्यवस्था के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगरों की पानी की टंकियों की स्थिति, जल आपूर्ति व्यवस्था तथा घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठकों के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि नागरिकों को नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो तथा जल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जाए।
तीनों नगरों में आयोजित बैठकों में शिकायत निवारण समिति के सदस्य एवं संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे। बैठकों का समन्वय सामुदायिक विकास अधिकारी सुश्री सोनिका शर्मा द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि मेहगांव, गोरमी एवं गोहद नगरों में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना का क्रियान्वयन किया गया है, जिसके अंतर्गत पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share