भिण्ड जिला अन्तर्गत संचालित किये जा रहे हैं आधार पंजीयन कैंप

भिण्ड 21 जनवरी 2026/कलेक्टर भिण्ड के निर्देशानुसार भिण्ड जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों एवं अन्य आधार पंजीयन/संशोधन से वंचित नागरिकों की सुविधा हेतु आधार पंजीयन एवं अद्यतन हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर द्वारा समस्त एसडीएम, नगरीय निकाय सीएमओ एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया है कि उक्त कैंपों में ज्यादा से ज्यादा आधार पंजीयन/संशोधन से वंचित नागरिकों का निराकरण कराएं।
दिनांक 24 जनवरी 2026 तक जिले की विभिन्‍न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में नवीन आधार पंजीयन एवं संशोधन हेतु केम्‍प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें जनपद पंचायत लहार की ग्राम पंचायत लालपुरा में दिनांक 22.01.2026 से 23.01.2026 तक, जनपद पंचायत भिण्‍ड की ग्राम पंचायत अकोड़ा में दिनांक 24.01.2026 तक, ग्राम पंचायत बिलाव में 24.01.2026 तक, जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत कछपुरा में दिनांक 22.01.2026 को, ग्राम पंचायत रोहिन्दा (कछपुरा) में दिनांक 23.01.2026 तक, जनपद पंचायत गाेहद की ग्राम पंचायत एण्डोरी एवं ग्राम पंचायत गुहीसर में 22.01.2026 को, ग्राम पंचायत भोनपूरा एवं ग्राम पंचायत अतरसोहा में दिनांक 23.01.2026 से 24.01.2026 तक, जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत बघोरा में दिनांक 22.01.2026 को, ग्राम पंचायत पिपरोली में दिनांक 23.01.2026 से 24.01.2026 तक केम्‍प आयोजित किया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share