जिले में लगाए जा रहे हैं नवीन आधार पंजीयन एवं संशोधन हेतु कैम्‍प

भिण्ड 21 जनवरी 2026/कलेक्टर भिण्ड के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में नवीन आधार पंजीयन एवं संशोधन हेतु कैम्‍प आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि नवीन आधार पंजीयन एवं संशोधन के अभाव में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राही वंचित न रहें और उन्हें उचित समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
दिनांक 14 जनवरी 2026 से दिनांक 20 जनवरी 2026 तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में छः दिन में 408 नवीन आधार तथा 1540 आधार अपडेशन का कार्य किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 को भिण्ड जिले की जनपद पंचायत लहार की ग्राम पंचायत भटपुरा में 14 नवीन आधार तथा 30 आधार अपडेशन, जनपद पंचायत रौन की ग्राम पंचायत परसाला में 03 नवीन आधार तथा 31 आधार अपडेशन, ग्राम पंचायत बोहारा में 07 नवीन आधार तथा 63 आधार अपडेशन, जनपद पंचायत भिण्ड की ग्राम पंचायत अकोड़ा में 02 नवीन आधार तथा 58 आधार अपडेशन, ग्राम पंचायत उमरी में 03 नवीन आधार तथा 29 आधार अपडेशन, जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत मोधना में 23 नवीन आधार तथा 44 आधार अपडेशन, जनपद पंचायत गोहद की ग्राम पंचायत चंदोंखर में 04 नवीन आधार तथा 26 आधार अपडेशन, ग्राम पंचायत उझावल में 10 नवीन आधार तथा 29 आधार अपडेशन, जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत मुस्तरी में 07 नवीन आधार तथा 20 आधार अपडेशन, ग्राम पंचायत गाता में 07 नवीन आधार तथा 33 आधार अपडेशन किये गए। दिनांक 20 जनवरी 2026 को सभी आधार कैंपों में कुल 80 नवीन आधार तथा 363 आधार अपडेशन का कार्य किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share