जिले के 1363 किसानों से अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 165498 क्विंटल गेहूँ की खरीदी
ग्वालियर 18 अप्रैल 2025/ बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले के उपार्जन केन्द्रों पर किसान व हम्माल भाईयों को शीतल जल के साथ-साथ ओआरएस व शरबत जैसे पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को तिघरा संस्था द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र पर जब किसानों व हम्माल भाईयों को शरबत…

