
09 अप्रैल को मुरैना में गुंजायमान होगा णमोकार महामंत्र
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन दर्शन का मूल आधार णमोकार महामंत्र है । विश्व शांति एवं कल्याण की भावना के साथ सम्पूर्ण विश्व में 09 अप्रैल को महामंत्र णमोकार दिवस मनाया जा रहा है । इस दिन सम्पूर्ण विश्व में जैन धर्मावलंबी प्रातःकालीन वेला में एक साथ महामंत्र णमोकार का वाचन करेंगे । जैन मित्र…