दतिया131 मरीजों की निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच, दतिया में स्वास्थ्य शिविर सफल
फैटी लिवर और आधुनिक जीवनशैली संबंधी बीमारियों की रोकथाम के लिए डॉ हेमंत जैन ने दिया परामर्श, समाजसेवियों का रहा सहयोग विद्या विहार कॉलोनी, चेतनपुरी आश्रम हनुमान गढ़ी के पास स्थित डॉ. हेमंत जैन क्लिनिक में रविवार, 28 सितंबर 2025 को निःशुल्क परामर्श एवं फाइब्रोस्कैन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 131…

