
पर्यूषण पर्व आगमन पर जैन मंदिरों में चल रही हैं तैयारियां जिनेंद्र प्रभु की प्रतिमाओं का मार्जन एवं मंदिरों की हो रही है साफ सफाई
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक त्योहार पर्यूषण पर्व के आगमन को देखते हुए नगर के सभी जिनालयों में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। फाटक बाहर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन नसियां जी मंदिर में विगत दिवस समस्त नियमित पुजारियों द्वारा वेदियों की साफ सफाई एवं श्री जिनेंद्र प्रभु की…