मदन मेडिकेयर सेंटर पर हड्डी एवं गुर्दा रोग का आज आयोजित होगा निःशुल्क शिविर

इटावा – बलराम सिंह चौराहा स्थित ‘मदन मेडिकेयर सेंटर’ पर निशुल्क गुर्दा, मूत्र एवं हड्डी रोग निदान कैंप का आयोजन मंगलवार 18 नवंबर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया गया है। यह जानकारी मदन मेडिकेयर सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास यादव ने देते हुए बताया है कि इस निशुल्क कैंप में सभी प्रकार के फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गठिया रोग, कूल्हा संबंधित रोग, कूल्हा बदलने तथा कूल्हे एवं घुटना के प्रत्यारोपण आदि का परीक्षण होगा। इसके अलावा गुर्दा यानी किडनी संबंधी रोग, पीठ और पीठ के निचले हिस्से में दर्द ,जी मिचलाना, उल्टी आना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन और खून आना, चेहरे या पैरों पर सूजन, जल्दी थकान होना, सांस फूलना डायबिटिक नेफ्रोलॉजी आदि की जांच होगी। इस निशुल्क कैंप में फ्री डॉक्टर परामर्श, फ्री बीपी जांच अन्य सभी जांचों पर 50% की छूट, डिजिटल एक्सरे सिर्फ रुपए 200 में अल्ट्रासाउंड सिर्फ रुपए 400 में एवं किडनी केयर की विशेष जानकारी दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि शिविर में वह स्वयं हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे।इसके अलावा गुड़गांव, मेदांता के किडनी रोग विशेषज्ञ एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर एन के सिंह पधार रहे है। उन्होंने बड़ी संख्या में मरीजों से कैंप में पधारने और पंजीकरण के लिए फोन नंबर 976137 3000, 8395566000 पर संपर्क करने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share