भिण्ड 07 अक्टूबर 2025/ औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ ने बताया कि दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को दो कंपनियों की दवाएं रीलाईफ एवं रेस्पीफ्रेश टीआर सिरप की अमानक श्रेणी में आने के कारण दोनों दवाईयों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय द्वारा प्रदाय आदेश अनुसार उक्त दोनों दवाओं की उपलब्धता की सघन जॉंच की गई। जिलें में वर्तमान में अमानक दवा रेलाइफ़ अनुपलब्ध पाई गयी परंतु औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ के अनुसार स्टाकिस्ट नीलकंठ ट्रेडर्स बरुआ नगर लश्कर रोड़ भिण्ड पर अमानक दवा रेस्पीफ्रेश टीआर सिरप सप्लाई होना पाया गया, जिसे स्टाकिस्ट नीलकंठ ट्रेडर्स द्वारा राठौर मेडिकल मेहगाँव को विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया था। औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ द्वारा दोनों स्थानों से दवाओं के स्टाक को दबिश देकर तत्काल फ़्रीज़ कर दिया गया एवं रेस्पीफ्रेश की अन्य बैचों के सैंपल भी लिये जाकर औषधि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने तक क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही अन्य कफ सिरप को भी बिना डॉक्टर के पर्चे के एवं एफडीसी दवाओं को चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं देने संबंधी दिशा-निर्देश केमिस्ट की मीटिंग लेकर प्रदान किये।
जिले में अमानक दवाओं का स्टॉक फ़्रीज़ कर लिये गये सैंपल
