जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत सरस्वती शिशु मंदिर लहार एवं सरस्वती शिशु मंदिर दबोह में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिण्ड 07 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर भिण्ड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति के अपघटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत सरस्वती शिशु मंदिर लहार एवं सरस्वती शिशु मंदिर दबोह में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति जिला भिण्ड के अध्यक्ष अनुजकांत उदैनिया, महिला बाल विकास से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, आउटरीच कार्यकर्ता दीपेंद्र शर्मा, पोक्सो सपोर्ट पर्सन राहुल राजपूत, विद्यालय के प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला और सेवा भारती युवान से आकाश शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए अवगत कराया गया कि बाल अधिकार हमारे जन्म के पूर्व से प्रारंभ होकर अनवरत चलते हैं, संघर्ष का अधिकार, विकास का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और वैकल्पिक देखरेख का अधिकार सभी अधिकारों पर विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आयामों को समझाया गया और सभी से अधिकारों की मांग के अलावा कर्तव्य पूर्ति की अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुलिस 112 साइबर हेल्पलाइन 1930 साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन का लोगो स्टीकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर और विभिन्न हेल्पलाइन से संबंधित स्टीकर, पोक्सो किट प्रशिक्षण सामाग्री प्रदाय की गई। कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। पोक्सो एक्ट पर विस्तार से जानकारी दी गई सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श से बचाव के तरीके, शिकायत करने का निर्धारण प्लेटफार्म और खुद को बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यशाला के अंत में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share