मुख्यमंत्री डॉ. यादव को कलेक्टर श्रीमती चौहान ने भेंट की विशेष डलिया

ग्वालियर 27 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एयर टर्मिनल पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विशेष डलिया (गिफ्ट हैंपर) भेंट की। इस डलिया में आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की दीदियों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए ऑर्गेनिक पेंट, पवित्र दीपक व शहद सहित अन्य उत्पाद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार की शाम ट्रांजिट विजट पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को इस डलिया के माध्यम से सौंपे गए पवित्र उत्पादों में ऑर्गेनिक पेंट विशेष था। यह पेंट ग्वालियर जिले के ग्राम करहिया के स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने गोबर सहित अन्य ऑर्गेनिक उत्पादों से तैयार किया है। यह पेंट न केवल पर्यावरण फ्रेंडली है अपितु अधिक टिकाऊ भी है।
ग्वालियर में फूलबाग के सामने स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में लगाए गए आजीविका फ्रेश मेला में भी स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने इन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। जिसमें इन उत्पादों को सैलानियों द्वारा खासा पसंद किया गया और उन्हें जमकर खरीददारी भी की।
Please follow and like us:
Pin Share