पखवाड़े के तहत आज सामु. स्वा. केन्द्र मेंहगॉव में बृहद शिविर का हुआ आयोजन

भिण्ड 26 सितम्बर 2025/
 स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहगॉव में एक भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री श्री राकेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कंचन पिंटू राठौर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नवनीत शर्मा की उपस्थिति रही।
स्वास्थ्य शिविर में अतिथि विशेषज्ञ के रूप में डॉ. विनीत गुप्ता, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील करौसिया, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्रीकांन्त शर्मा, इएण्डटी विशेषज्ञ, डॉ. शालिनी वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रविकान्त जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. सलौनी खंडेलवाल, दंत रोग चिकित्सक ने आने वाले मरीजों को देखा एवं उपचार प्रदान किया गया।
डॉ. अनिल शर्मा, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामु. स्वा. केन्द्र मेंहगॉव ने शिविर की जानकारी देते हुये बताया कि आज स्वास्थ्य शिविर में कुल ओ.पी.डी. 745 की रही, जिसमें कुल 120 गर्भवती महिलाओं जांच एवं उपचार प्रदाय किया गया, 42 किशोरी बालिकाआंे की जांच, 08 बच्चों का वैक्सीनेशन, 165 एनसीडी जांच, 32 मानसिक स्वास्थ्य कांउसलिंग, 173 नेत्र परीक्षण, 28 दंत रोग परीक्षण, 163 हीमोग्लोबिन की स्क्रीनिंग, 10 रक्तदान, सहित 218 अन्य मरीजों को देखा गया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र भवानीपुरा
वहीं शहरी क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र भवानीपुरा में भी स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अथिति विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अंशू मिश्रा ने आने वाली गर्भवती महिलाओं के परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया।
श्रीमती गायत्री बघेल, स्टाफनर्स ने जानकारी देकर बताया कि आज स्वास्थ्य शिविर में 110 की ओ.पी.डी. रही जिसमें 15 गर्भवती महिलाऐं, 20 किशोरी बालिकाऐं, 60 मरीजों के हीमोग्लोबिन की जांच हुई, डॉ. मिश्रा द्वारा 02 हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाआंे जिला चिकित्सालय भिण्ड के लिए रैफर किया गया
डॉ. जे.एस. यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि आज के कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय ने 07 कक्ष वाली मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया है। एवं मंत्री महोदय ने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों को पोषण सामग्री भी वितरित की गई। डॉ. यादव ने अपील की है कि 02 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाडे में चिकित्सीय सेवाओं का लाभ लें।
Please follow and like us:
Pin Share