मिशन शक्ति अभियान मे बच्चों को किया गया जागरूक, जब बेटियाँ हीरा बनेंगी, तो दुनिया उन्हें खुद तलाशेगी

इटावा – महिला थाना एवं मिशन शक्ति मोबाइल टीम एंव महिला द्वारा सयुंक्त रूप से स्कूल कालेज पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह महिला कांस्टेबल प्रीति मौर्य महिला कांस्टेबल शीला पुलिस बल द्वारा
गलियों से लेकर गांव की चौपाल तक शुक्रवार का दिन खास रहा। कहीं स्कूल की बच्चियाँ हंसी-खुशी सवालों के जवाब दे रही थीं तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर घरेलू महिलाएँ गंभीरता से सुरक्षा और स्वास्थ्य के गुर सीख रही थीं। यह नज़ारा था मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत चलाए जा रहे बहुआयामी जागरूकता अभियान का। कंपोजिट विद्यालय नगला पीर में आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सचिन, कार्तिक, डोली, रागिनी, विद्या और दुष्यंत ने बेहतरीन जवाब देकर सबको प्रभावित किया और इनाम जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही मिशन शक्ति टीम ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया और जिंदगी में सफलता पाने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन भी किया । विद्यालय के अध्यापकों ने गर्मजोशी के साथ मिशन शक्ति टीम का स्वागत और सम्मानित किया। गांव की चौपाल और आंगनबाड़ी केंद्र पर घरेलू महिलाओं से संवाद करते हुए टीम ने उन्हें हेल्पलाइन नंबर ( 112, 1090, 181, 1076, 1906) की जानकारी दी और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। महिलाओं को बताया गया कि वे सरकारी योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना और आयुष्मान भारत योजना का लाभ लें शक्ति मोबाइल प्रभारी आकांक्षा सिंह ने कहा “सतर्कता ही सुरक्षा है, और शिक्षा ही सशक्तिकरण। बेटी अगर हीरे की तरह चमकेगी, तो दुनिया उसे खुद तलाशेगी।” यह दिन साबित करता है कि जब संदेश दिल से दिया जाए, तो बदलाव गांव से शहर तक महसूस होता है।

Please follow and like us:
Pin Share