जिले की समस्त आयुष संस्थाओं पर आयुर्वेद दिवस का किया गया आयोजन

भिण्ड 23 सितम्बर 2025/मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में एवं जिला कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आज जिले की समस्त आयुष संस्थाओं पर आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। डॉ नीलम कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष “दशम आयुर्वेद दिवस” मनाया जा रहा है इसके तहत सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आज 23 सितम्बर 2025 को समस्त आयुष संस्थाओं पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी के तहत आज भिंड जिले की समस्त आयुष संस्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत आम जनमानस को बड़ी संख्या में आयुर्वेद के प्रति प्रेरित करने हेतु साथ ही उनकी विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे आम बात, संधिवात, उदर रोग, अर्श, चर्म रोग, सोरायसिस, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि के निदान हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आयुष विधा के चिकित्सकों द्वारा न केवल रोगियों का परीक्षण किया गया साथ ही आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग शिविरों का भी आयोजन किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share