अहेरीपुर मे समाजवादी पार्टी संयोजन मे पी डी ए सम्मेलन आयोजित-राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव

इटावा(बकेवर)- विकास खंड क्षेत्र महेवा के कस्बा अहेरीपुर मे समाजवादी पार्टी के संयोजन में आयोजित पी डी ए सम्मेलन का आयोजन शनिवार को 11 से आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनना सुनिश्चित है तथा प्रदेश का मुख्यमंत्री सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से अभी से लग जाना चाहिए आगामी पंचायत चुनाव में सपा प्रधान व बी डी सी पर अपना कोई भी अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारेगी ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्णय पार्टी बाद में लेगी ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो भी अधिकारी आज भाजपा सरकार के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है सरकार आने पर सबका हिसाब होगा तथा कार्यकर्ता के मान सम्मान की हर हाल में रक्षा की जाएगी चुनाव आने तक बहुत बाधाएं आएगी लेकिन घबड़ाए नहीं उन्होंने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा निकम्मे लोगों की सरकार है ,जनता की बात नहीं सुनते ,कोई भी विकास का वादा पूरा नहीं किया , टैक्स व बिल खूब बसूलते पर बिजली नहीं दे पा रहे वोट चोरी रोकी जायेगी तथा 2027 में बेईमानों की सरकार को कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे।
सांसद जितेंद्र दोहरे ने अपने संबोधन में कहा कि ब्लॉक महेवा सहित वह पूरे संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के हर गांव में विकास करा रहे है वहीं किसी भी कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया जाता है तो वह हर समय उनके साथ खड़े है तथा 2027 में सपा मुखिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी लोग अभी से सपा की जनहित कारी नीतियों रीतियों को घर घर तक पहुंचाए आज भाजपा की डबल इंजन सरकार में जवान ,किसान , छात्र ,व्यापारी ,शिक्षक सभी परेशान है भाजपा सरकार पुराने शिक्षकों को नौकरी से निकालने का कुचक्र रच रही है जो सपा कभी नहीं होने देगी । वही मुख्य अतिथि श्री यादव का सांसद इटावा एवं सम्मेलन के आयोजन कर्ता जितेंद्र दोहरे के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेवा अनुराग दोहरे , अखिलेश प्रधान , पूर्व प्रधान संजय पाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन पांडेय ,अन्नू पाल ,रामजी तिवारी ,रोहित जाटव आदि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री रामसेवक यादव ,विधायक भरथना राघवेंद्र दोहरे ,जिला अध्यक्ष सपा प्रदीप शाक्य बबलू , जिला उपाध्यक्ष चच्चू शुक्ला ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव , डॉ जय सिंह चौहान ,चेयरमैन भरथना अजय यादव गुल्लू ,पूर्व मंत्री अशोक यादव ,आशीष राजपूत ,वीरू भदौरिया आदि का भी आयोजक मंडल द्वारा स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव चौधरी ,पूर्व प्रधान राकेश यादव , कल्लू यादव प्रधान करौंधी,सुभाष यादव ,जिला पंचायत सदस्य जे पी दोहरे ,प्रधान अहेरीपुर संगीता वर्मा ,संदेश वर्मा ,राजू यादव ,विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर ,लंकू यादव चकरनगर ,अनिल कुशवाहा आनेपुर ,विमल राजपूत आदि सहित हजारों कार्यकर्ता ,सपा सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन लोक मान्य रूरल इंटर कालेज महेवा के प्रवक्ता शिवशंकर यादव ने किया ।

Please follow and like us:
Pin Share