कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित मुरैना के पर्यटन व्यवसाय पर परिचर्चा में बोलते हुये कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा कि मुरैना अब डाकुओं की बन्दूक से नहीं शनि लोक धाम के जाना जायेगा। ऐती पर्वत पर मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एम.के. अग्रवाल, विनोद शर्मा, वर्तमान मुरैना कलेक्टर अंकित अष्ठाना के सहयोग से इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया और शनि मंदिर को शनि धाम के रूप में विकसित करने में सभी अधिकारियों ने अपना योगदान दिया है।
कैट द्वारा केसर टावर मेला रोड पर आयोजित परिचर्चा में बोलते हुये सीओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने कहा कि मुरैना जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ हम दो दिवसीय मुरैना का दौरे का आयोजन करेंगे और इसमें जो पर्यटन क्षेत्र हैं उन्हें विकसित करने के लिए देखेंगे।
हाल ही में जौरा में मनकामेश्वर महादेव मंदिर की ओर से आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है हमें उम्मीद है लाखों की संख्या में भक्त जौरा पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी पधार रहे हैं। कैट टीम ने इस अवसर पर आईएएस अवार्ड होने पर कमलेश भार्गव को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण कैट महिला विंग की महामंत्री शुभांगी चतुर्वेदी ने दिया जबकि कहर धाम पर जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने जानकारी प्रस्तुत की। अर्पित भार्गव ने शनि मंदिर पर एवं कमल अग्रवाल ने पर्यटन यात्रा के संबंध में अपने विचार रखे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मप्र कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि हम दो दिवसीय यात्रा में पर्यटन व्यापार की संभावनाएं तलाशेंगे। कार्यक्रम का संचालन संभागीय महामत्री मुकेश जैन ने किया आभार प्रदर्शन निघि अग्रवाल द्वारा माना गया जबकि परिचर्चा में भूपेंद्र जैन, रवि गुप्ता, अशोक गोयल, शुभांगी चतुर्वेदी, डॉ सौरभ खण्डेलवाल, सचिन सिंह राजपूत, हिमांशु छापरिया, अर्पित भार्गव, मुकेश जैन, हरिओम चौरसिया, निधि अग्रवाल, जी.एस. तोमर, विकास, जय संचेती, कमल अग्रवाल, हनी, प्रदीप पाराशर, रोहित जैन आदि उपस्थित थे।
अब मुरैना डाकुओं के नाम से नहीं, शनि लोक के नाम से जाना जायेगाः कैट
