सफारी पार्क का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया निरीक्षण दिये निर्देश

इटावा-प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सुनील चौधरी द्वारा इटावा सफारी पार्क इटावा का निरीक्षण भ्रमण किया गया। लेपर्ड सफारी में स्वतंत्र विचरण कर रहे लेपर्ड एवं भालू सफारी में भालुओं की चहल कदमी देखकर उनके द्वारा अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही लेपर्ड सफारी में लेपर्ड्स के लिए एक टीले के चारो तरफ मोट जैसी संरचना बनाकर लेपर्ड्स को खुले में रखने हेतु प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए। सफारी पार्क के मार्गों का नामकरण करते हुए जगह-जगह साइनेज/बोर्ड लगाने तथा सफारी फेंसिंग की रंगाई पुताई कराने हेतु भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए। उत्तर प्रदेश में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें पौधारोपण, स्वच्छता एवं अन्य जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सफारी पार्क मे भी सेवा पर्व मनाया जा रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष द्वारा एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत कृष्ण कदम्ब का एक पौध रोपित किया गया तथा सफारी पार्क प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई। निरीक्षण के समय श्री एनके जानू, मुख्य वन संरक्षक कानपुर मण्डल, इटावा सफारी पार्क के निदेशक डा0 अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक, डीएफओ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Please follow and like us:
Pin Share