मुरैना (मनोज जैन नायक) सकल जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह 21 सितम्बर को श्री नसियाजी जिनालय में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है ।
जैन मित्र मण्डल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन खनेता वाले ने बताया कि समाज को सामाजिक सौहार्द, सामंजस्य एवं एकता के सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से जैन समाज की सेवाभावी संस्था जैन मित्र मण्डल द्वारा सकल जैन समाज के सहयोग से श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियाजी जी जिनालय में वार्षिक कलशाभिषेक के अवसर पर सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार 21 सितम्बर को किया जा रहा है ।
वार्षिक कलशाभिषेक की सभी धार्मिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र. संजय शास्त्री (मुरैना वाले) विधिविधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराएंगे । समारोह के शुभारंभ में ओमप्रकाश जैन गोपालपुरा द्वारा ध्वजारोहण, विशंभर दयाल अनूप भंडारी द्वारा पांडाल उद्घाटन, महावीर जैन बरेथा, सुनील जैन तार, अर्पित जैन नायक द्वारा चित्र अनावरण, एडवोकेट दिनेश जैन वरैया, अभिषेक जैन टीटू, नरेश जैन टिल्लू द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वीरेंद्र जैन रथोलका पुरा, पंकज जैन मेडिकल, पवन जैन पोरसा, विवेक जैन विक्की, विनोद जैन खड़ियाहार द्वारा जिनवाणी स्थापना की जाएगी ।
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील जैन होगें मुख्य अतिथि
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री सुनील जैन पुलिस उप महानिरीक्षक चम्बल संभाग सम्मिलित होगें। विशिष्ट अतिथि सिद्धक्षेत्र सोनागिर एवं ज्ञानतीर्थ मुरैना के अध्यक्ष योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली, सेवा न्यास के मंत्री रविन्द्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल, जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली के नवीन जैन पिंकी, चौधरी मोहित जैन चीकू, अजय जैन बॉबी, सीए अजय जैन, सुनील जैन, पवन जैन होगें। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र भंडारी (अतिशय क्षेत्र टिकटोली अध्यक्ष) करेगें ।
समारोह के संचालन हेतु कमेटी गठित
समारोह के संचालन हेतु मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक को मुख्य संयोजक, अनूप भंडारी, अशोक जैन मेडिकल, अनिल जैन संजू, अभिषेक जैन टीटू, सुनीत जैन ठेकेदार, प्रदीप जैन बरैया, अमर जैन, गौरव जैन खरउआ को संयोजक, जैन संस्कृत विद्यालय के पूर्व मंत्री पवन जैन को स्वागत अध्यक्ष, मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेशचंद जैन बंगाली को स्वागत महामंत्री, सुनील जैन पुच्ची को स्वागत मंत्री मनोनीत कर सभी सदस्यों को अलग अलग व्यवस्थाएं सौंपी गई हैं।
श्रद्धेय बुजुर्ग बंधुओं का होगा बहुमान
नसियाजी जिनालय के वार्षिक कलशाभिषेक के अवसर पर आयोजित सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह में 80 वर्ष से अधिक उम्र के सजातीय बुजुर्ग बंधुओं का जैन मित्र मण्डल द्वारा शाल, प्रशस्ति पत्र, शास्त्र, मणिमाला, श्रीफल, पग़ड़ी आदि के पुण्यार्जक एडवोकेट धर्मेंद्र जैन अक्षय जैन नायक परिवार के सौजन्य से बहुमान किया जाएगा । समारोह का लाइव प्रसारण अहिंसा प्रभावना यूट्यूब चैनल पर सुरेशचंद सुनीत जैन ठेकेदार के सौजन्य से किया जाएगा । समारोह में युगल मुनिराजों द्वारा सभी उपस्थित भक्तों को विशेष प्रवचनों के माध्यम से शुभाशीष प्रदान किया जाएगा ।
लकी ड्रॉ द्वारा होगा उपहारों का वितरण
समारोह में उपहार कूपनों के लकी ड्रॉ द्वारा उपहारों का वितरण किया जाएगा । श्रावक श्रेष्ठि नरेंद्रकुमार कुलभूषण जैनसन टायर द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी, महेशचंद राहुल जैन परीक्षा द्वारा फ्रिज, मुन्नालाल रूपेश जैन बिचपुरी द्वारा एलईडी, नीरज जैन मोनू द्वारा कैम्पर, महावीर प्रसाद बिमल जैन रेडियोज द्वारा इलेक्ट्रिक प्रेस, विनोदकुमार सुनील जैन पलपुरा द्वारा स्टील बोतलों का वितरण किया जाएंगा ।
समारोह में लगभग 2000 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । कार्यक्रम के लिए 8000 वर्ग फुट में विशाल मंडप एवं 120 वर्ग फुट में विशाल मंच तैयार की जा रही है ।कार्यक्रम के समापन पर सकल जैन समाज के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है