ग्वालियर, 18 सितंबर। पंजाब नेशनल बैंक के रिटेल लोन काउंसलर (RLC) राजीव जैन ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और समर्पण से एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में सर्वाधिक हाउसिंग लोन लीड्स उपलब्ध कराने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
ग्वालियर मंडल कार्यालय में आयोजित समारोह में भोपाल से पधारे ज़ोनल हेड (मध्य प्रदेश) जतिंदर मनकोटिया एवं ग्वालियर सर्किल हेड नवनीत कुमार ने राजीव जैन को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि राजीव जैन को पिछले वर्ष भी (वित्त वर्ष 2024-25) सर्किल हेड एवं ज़ोनल हेड द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया था। लगातार दो वर्षों तक मिले इस सम्मान ने उनके समर्पण और दक्षता को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है।
पीएनबी के रिटेल लोन काउंसलर राजीव जैन सम्मानित, लगातार दूसरे वर्ष हाउसिंग लोन लीड्स में रहे अव्व
