745संत शहीद हुतात्मा आत्माओं के लिए पितृपक्ष में श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ में सिद्धपीठ श्री गंगा दास जी की साला में श्राद्ध पक्ष माह के अबसर पर पूरन बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी राम सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा में संत श्री रघुवीर दास जी ने गोवर्धन पूजा की कथा के माध्यम से प्रकर्ति पूजा का संदेस दिया उन्होंने कहा की हमें प्रकृति की रक्षा करना चाहिए आज हम सब प्रकृति से छेड़ छाड़ कर रहे है इसलिए आज प्रकृति भी बिपरीत होती जा रही है इस लिए प्रभु ने गोबर्धन पर्बत की पूजा करा कर जन मानुस को यह संदेस दिया की हमें प्रकृति की पूजा एवं रक्षा करना चाहिए ओर हर किसी को जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए कथा में प्रभु की बाल लीला माखन चोरी लीला के माध्यम से समस्त भक्तो को आनंद प्राप्त हुआ कथा के विश्राम में गोबर्धन की पूजा ओर छपन भोग लगाया गया ओर सभी भक्तो ने पूजन किया इस मोके पर मुख्य यजमान
श्रीमती सुर्भी शिवांश शर्मा श्रीमती संध्या हरिशंकर हरदेसिया श्रीमती ममता सुशील कटारे, श्रीमती सीमा गुप्ताज़िला अध्यक्ष श्री मती मीरा गुप्ता उपाध्यक्ष राम ओतर रानजीत सिंह राजवत जी आदि समस्त भक्तों ने भगवान की आरती उतारी । आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी ने बिधि विधान से पूजन कराया गया ।
प्रकृति पूजा ही वास्तविक गोवर्धन पूजा है : वदाति जी

