ग्वालियर :- ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 23 सितम्बर को मनाया जाएगा, जिसमें 1 वर्ष से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जायेगी जिससे 23 सितम्बर को प्रथम दिवस आंगनवाड़ी , केन्द्र एवं शासकीय स्कूलों / अशासकीय स्कूल, मदरसे, अनुसूचित जाति जनजाति प छात्रावास एवं जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उन सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट शासन द्वारा निर्धारित खुराक अनुसार दी जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 26 सितंबर 2025 को माप अप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी, इस हेतु प्रशिक्षण स्कूल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है दिनांक 18.09.2025 को भी बाल भवन में शिक्षकों को प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के. गुप्ता, डीसीएम एम.एस. खान , एएसओ हुकुम सिंह राजेश व श्री रजनीश ने दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में अवरुद्ध हो सकता है इसलिए प्रत्येक नागरिक को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलवानी चाहिए।
जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी अन्तिम चरण में है प्रशिक्षण के साथ उक्त कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उक्त अभियान की मोनीटरिंग ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान एवं सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा स्वयं की जा रही है।
23 सितम्बर 2025 कृमि मुक्ति दिवस हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण
