इटावा- थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत गणेश विसर्जन के दृष्टिगत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, साफ-सफाई एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए गए व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन कर सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एसएसपी द्वारा PET-2025 परीक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन इटावा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान परीक्षा हेतु आने-जाने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण तथा रेल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए । साथ ही यात्रियों एवं अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस बल को सतर्क रहकर लगातार गश्त करने तथा सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
गणेश विसर्जन स्थल व परीक्षार्थियों दृष्टिगत रेलवे स्टेशन का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
