इटावा- जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है के नारों के साथ निकला। जुलूस में शहर के कई मोहल्लों की अंजुमनों ने झांकियों के साथ के भाग लिया।
नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरान से आयोजक कारी सरफराज अलम निजामी एंव नया शहर से अंजुमने हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा के नेतृत्व एवं उलेमाओं की सरपरस्ती में कदीमी जुलूसे मोहम्मदी शानो शौकत से निकला। जुलूस का शुभारंभ कारी सरफराज आलम और नया शहर पर जुलूस का शुभारंभ मौलाना जाहिद रजा, मौलाना अब्दुल वाजिद व अंजुमन हुसैनिया कमेटी के सदर हाजी सरफराज मुस्तफा सहित सीओ सिटी अभय नारायण राय ने हरी झंडी दिखाकर किया। नया शहर पर हुसैन वारसी ने कुरान की तिलावत की, हाफिज फैजान चिश्ती ने नात शरीफ पढ़ी और मौलाना जाहिद रज़ा ने तक़रीर की। नदीम अहमद बरकाती ने संचालन किया। हाजी सरफराज मुस्तफा, शोएब खान रूमी ने सीओ सिटी अभय नारायण राय व शहर कोतवाल यशवंत सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया। जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निजामी ने उलमाए इकराम आदि का साफा पहनाकर स्वागत किया। वारसी ट्रेवल्स पर हाजी नईम उद्दीन मंसूरी,हाजी फईम उद्दीन मंसूरी गुड्डू वारसी,हाजी अब्दुल हन्नान चाँद मंसूरी,, गुफरान अहमद,अनवर वारसी,अरीब वारसी ने लोगों का साफा पहनाकर स्वागत किया। दोनों जुलूस झम्मन लाल करारी पर आपस में मिल गए। यहां से दोनों जुलूस कटरा शहाब खां, चिड़ीमार स्कूल, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला, नोरंगाबाद, नया शहर, साबितगंज, तहसील, शाहगंज, पचराहा, मिश्री टोला, कोतवाली, बजाजा लाइन, सिग्नल वाली मस्जिद होकर रामगंज चौराहे पहुंचे, अंजुमने हुसैनिया कमेटी का जुलूस नया शहर पर समाप्त हुआ और दूसरा जुलूस नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरान पर समाप्त हुआ। जुलूसे मोहम्मदी में खाना काबे के तुगरे, गुम्बदे खिजरा, विभिन्न मोहल्लों की चौकियां व साउंड शामिल थे। अंजुमने गुलामाने हुसैन कमेटी के संरक्षक हाजी अजीम वारसी, अध्यक्ष हाजी रईस चिश्ती, सेकेटरी वाई के शफी, साजिद हुसैन, भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी गुड्डू मंसूरी, महासचिव शफी अहमद बालक ने उलेमाओं सहित सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य का स्वागत किया। अंजुमने हुसैनिया के संरक्षक हाजी अब्दुल वहाब अशरफी, हाजी वसीम, हाजी सकलेन, मो. शुएब रूमी, टिंकू, खुशीद, मौजुद्दीन, अशरफ मिर्जा, दिलशाद खान, हाजी इलियास, जब्बार राइन, ताबिश, शाकिर, कासिम, शकील, सलमान, कारी शहवाज अनवर, मौलाना कैफ रज़ा, सना उल्लाह, चमन वारसी आदि का सराहनीय योगदान रहा। जुलूसे मोहम्मदी में पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, हाफिज मो. अहमद, रौनक इटावी, कौमी तहफफूज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी, शावेज नकवी, इंतजार अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इन्तिजाम किये गए। जुलुसे मोहम्मदी में जहां भारी पुलिस बल मौजूद रहा वहीं एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम आदि ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
शहर में अदबो एहतराम के साथ निकला जुलूसे मोहम्मदी जुलूसे में इस्लामी परचम के साथ लहराया तिरंगा
