Headlines

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में रविवार को होगी जबरदस्त बारिश, अलर्ट जारी

MP weather update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चौबीस घंटों के दौरान विंध्य के सतना व रीवा के अलावा पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में जबरदस्त बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीं सीधी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

कल कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, गुना, ग्वालियर और विदिशा को यलो अलर्ट में रखा गया है। यहां झमाझम बारिश की संभावना है। भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों में तथा इंदौर, उज्जैन व जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

महाकोशल अंचल के जबलपुर में स्थित बरगी बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार बरगी बांध के 11 गेट चार मीटर खोले गए हैं। जबकि चार गेट साढ़े तीन मीटर, दो गेट तीन मीटर और दो गेट एक-एक मीटर खोले गए हैं। इन सभी गेटों से कुल 9528 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मंडला-डिंडोरी में वर्षा की स्थिति सामान्य रहती है और बांध में पानी की आवक और घटती है तो कुछ गेटों को बंद किया जा सकता है या उनकी ऊंचाई घटाई जा सकती है।

शुक्रवार को राज्य की राजधानी भोपाल में आसमान में बादल छाए रहे, बीच-बीच में हल्की वर्षा दर्ज की गई। अगले चौबीस घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने के अलावा हल्की वर्षा हो सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply