इकदिल(इटावा) गृहक्लेश से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी करली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव बीलमपुर के रहने वाले जबर सिंह के 20 वर्षिय बेटे विकास उर्फ कुद्दू शुक्रवार देर शाम को घर पर उसके पिता खेत पर पशुओं के पास थे उसकी माँ भी खेतों के तरफ चली गई तभी पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई । जिसके बाद पत्नी पड़ोस में चाचा के घर चली आई । तभी युवक ने अकेला में मौका पाकर कमरे में बिछे बैड के ऊपर चढ़कर पंखा के कुंडा में साड़ी का फंदा बनकर लटक गया। जब पत्नी घर पर पहुंची तो पति को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए । पत्नी की चीखपुकार से परिजनों के साथ पड़ोसी लोग आ गए। और फंदे पर लटके युवक को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक दो भाई और दो बहनें थे जिससे बड़े भाई की पहले ही फांसी से मौत हो चुकी है । भाई के मौत के बाद विकास ही घर का इकलौता बेटा था उसका पांच माह का बेटा भी है। युवक के मौत के बाद पांच माह के बच्चे के साथ पत्नी रश्मी और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है
गृहक्लेश से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
