इटावा सफारी पार्क मे बब्बर शेरनी रूपा से जन्में दो शावक एक नर शावक की मृत्यु

इटावा-सफारी पार्क मे बब्बर शेरनी रूपा से जन्में दो शावक, जिन्हे हेण्ड रियरिंग कर पाला जा रहा था, में से एक नर शावक की सुबह मृत्यु हो गयी थी। चूॅकि दोनो शावक एक साथ लगभग 85 दिन तक रहे। अतः दोनो शावकों के बीच अच्छी बान्डिंग हो गयी थी। नर शावक की मृत्यु के बाद मादा शावक वियोग के कारण कुछ व्यथित रहने लगी थी तथा अपना आहार समुचित मात्रा में नही ले रही थी। उक्त के द्रष्टिगत इस मादा शेर शावक का एकाकीपन कम करने के लिये उसे तेेंदुआ शावको के बगल वाले क्राल में रखा गया है, जिससे उक्त मादा शेर शावक अपने साथी शावक को भूल सके तथा अपने सामान्य स्थिति में आकर फिर से अपने प्राकृतिक स्वभाव में आ सके। तेंदुआ शावक के बगल में आने के बाद उक्त मादा शावक में अपेक्षित सुधार देखने को मिल रहा है परन्तु अभी भी कभी-कभी वह अपने साथी को खोज रही है

Please follow and like us:
Pin Share