ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर में दिनांक 22 जुलाई 2025 से 16 सितंबर 2025 तक स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसकी सफलता हेतु गुरूवार 17.07.2025 को अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम ने जिला टास्क फोर्स की बैठक ली, बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान से पूर्व ग्वालियर जिले में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का डिजीटाइजेशन हो जाये उन्होंने समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बच्चे डिजीटाइजेशन से छूट गये हैं अभी दो दिन का समय है घर-घर जाकर सर्वे करायें , और उनका डिजीटाइजेशन करायें, व्यवस्थित जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग की सूची से मिलान करायें, अगर इसके बाद भी कहीं लापरवाही होती है तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी , साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान डबरा एवं भितरवार में गम्भीर एनीमिक बच्चों के लिए शिविर लगायें इन बच्चों को ब्लड चढ़ाने के लिए ब्लड वैन की व्यवस्था की जाये, जो बच्चे अभियान के दौरान कुपोषित मिलते हैं उनको नियमानुसार एन.आर.सी. में भर्ती कराया और आवश्यकतानुसार उपचार करायें। बैठक में उपस्थित अन्य विभाग शिक्षा, पीएचई, महिला एवं बाल विकास विभाग , पंचायत विभाग आदि के अधिकारियों से भी इस अभियान में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया , उन्होंने कहा ग्राम पंचायत भी ग्राम में नारे और केम्प के दिन साफ़ सफाई एवं शिक्षा विभाग हैंडवास का प्रदर्शन बच्चों के सामने करायें, पीएचई पानी की टंकियां की सफाई एवं स्वच्छ पानी के प्रयास व समझाइश दे।
बैठक में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल उपस्थित थे उनसे कहा गया कि आप 5 वर्ष तक के बीमार बच्चों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें जिस डॉ सिंघल ने स्वीकृति दी।
बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान की सप्ताह में 4 दिन मोनीटरिंग करें साथ ही सहयोगी विभाग के अधिकारी भी इसकी मोनीटरिंग करें।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के एम. एण्ड ई.ओ. इस अभियान की प्रतिदिन शाम को 7 बजे से 8 बजे के बीच रिपोर्ट मुझे भेजेंगे में स्वयं इसकी मोनीटरिंग करूंगा।
उन्होंने कहा सीएचओ इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें जो भी सीएचओ इस कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बैठक में टीकाकरण की भी समीक्षा की गई अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने टीकाकरण डबरा में कम होने पर कहा जहां एएनएम नहीं है वहां सीएचओ से टीकाकरण करायें जो न करें उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
ग्राम ईटमा ब्लॉक भितरवार में टीकाकरण कम होने पर वहां के सुपरवाइजर भागीरथ भिलवार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए वहीं ग्राम गजोटा में भी टीकाकरण कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि जिन सुपरवाइजरो का टीकाकरण कम है उन सभी को नोटिस जारी किए जायें। बैठक में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. एम एस राजावत ने बताया कि टीकाकरण के लिए ड्यूलिस्ट सही नहीं बनाई जाती जिससे टीकाकरण प्रभावित होता है जिस पर एडीएम कुमार सत्यम ने डीआईओ अशोक खरे को निर्देशित किया कि इसमें सुधार करायें।
एमडीएसआर( मातृ मृत्यु) की भी समीक्षा की:-
बैठक में अपर कलेक्टर ने एमडीएसआर( मातृ-मृत्यु) की भी समीक्षा की जिसमें डॉ दीपाली माथुर डीएचओ-1 ने एक मातृ मृत्यु की जानकारी प्रस्तुत की, जिसमें अधूरी जानकारी की बजह उनसे पूछी गई जिस पर डॉक्टर दीपाली ने कहा कि आस्मां होस्पीटल ने जानकारी नहीं दी जिस पर उन्होंने सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव को निर्देश दिए की टीम बनाकर अस्पताल जायें और आवश्यक जानकारी वहां से लें एवं लापरवाही पर कार्यवाही करें।
उन्होंने टी.बी कार्यक्रम के तहत चल रहे निश्चय अभियान की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि बरई के क्षेत्र एवं डबरा के बिलौआ में जहां क्रेशर लगे हैं एवं स्लम एरिया हैं वहां पर मरीजों की घर- घर स्क्रीनिंग करायें एवं पोरटेबिल एक्स-रे मशीन से एक्स-रे करायें , अधिक से अधिक निश्चय मित्र बनाएं एवं मरीजो को फ़ूड बास्केट अधिक से अधिक वितरित करायें और टीबी के मरीजों का फोलोअप करें।
बैठक में गर्भवती (एएनसी) रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गई जिसमें पंजीयन 48 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त की ।
उन्होंने कहा 31.07.2025 को पुनः बैठक होगी अभी दो सप्ताह का समय है सुधार कर लें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें