दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा* के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 3.10.23 को फरियादि नरेंद्र उर्फ नंदू कुशवाहा निवासी ठंडी सड़क दतिया ने आरोपी गण के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से थाना सिविल लाइन पर अपराध क्रमांक 477/23 धारा 323,324,294,307, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना, दिनांक 15. 07.25 को घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपीग,1. जस्सू उर्फ जसरथ पुत्र पंजाब सिंह यादव उम्र 29 वर्ष,2. कपिल पुत्र छोटे लाल यादव उम्र 30 वर्ष ,3. ढोपू उर्फ़ कमलेश पुत्र पंजाब सिंह यादव उम्र 26 वर्ष,4. प्रशांत उर्फ लाल पुत्र रामबाबू यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गण श्याम लाल का डेरा को गिरफ्तार किया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सरिया,तीन लाठिया ज
हत्या के प्रयास के अपराध में वर्ष 2023 से फरार चल रहे आरोपी गणों को थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
