ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में 22 जुलाई 2025 से चलाया जाएगा स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान की शुरुआत 22 जुलाई से होगी यह अभियान 22 जुलाई से आगामी 16 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसकी सफलता हेतु गुरुवार 17.07.2025 जिला टास्क फोर्स की बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी, इस डीटीएफ में सहयोगी विभिन्न विभागों के अधिकारियो के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत जिसमें 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों की चिकित्सीय जांच की जाएगी प्रथम दिवस आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दस्तक अभियान की गतिविधियां संचालित की जाएंगी जो बच्चे उस दिन किसी कारणवश आंगनवाड़ी केन्द्र पर नहीं आ पाते हैं तो दूसरे दिन उनके घर जाकर अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं प्रदान की जाएगीं,इस अभियान के अंतर्गत बच्चों में गंभीर कुपोषण ,एनीमिया, निमोनिया ,डिहाईड्रेशन ,(निर्जलीकरण )संक्रमण की पहचान, त्वरित उपचार और आवश्यकता अनुसार रेफरल के साथ-साथ विटामिन ‘ ए’ की दवा पिलायी जाएगी इसके साथ ही ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण भी किया जाएगा टीम द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों की माताओं एवं परिजनों को ओआरएस एवं जिंक टेबलेट के उपयोग को लेकर प्रशिक्षण और समझाइश दी जाएगी , प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अशोक खरे ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों में गंभीर कुपोषण की पहचान होने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में रेफर किया जाएगा , एनीमिया की पहचान के लिए 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर से हीमोग्लोबिन की जांच कर प्रोटोकॉल अनुसार उपचार किया जाएगा , एचबीएनसी एवं एचबीवायसी के तहत गृह भेंट कर हाई रिस्क नवजातों एवं शिशुओं की पहचान करने के साथ ही उनकी निगरानी के लिए रेफरल की कार्यवाही की जाएगी। दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लाक के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही जिले एवं ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं को 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की लिस्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि अभियान की जागरूकता हेतु प्रचार -प्रसार के विभिन्न साधनों जैसे सोशल मीडिया, नारे लेखन, चौराहों पर स्मार्ट सिटी के लाउडस्पीकर, नगर निगम के स्वच्छता वाहन एवं 108 एम्बुलेंसों के पीछे बैनर आदि का सहयोग लिया जा रहा है
आज होगी स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान की डीटीएफ ( 22 जुलाई से चलाया जाएगा स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान )
