इटावा- इटावा सफारी पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत को पर्यावरण छात्र संसद के साथ मिलकर पौधा रोपण किया गया और आधा सैकड़ा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।इस अभियान में जो पौधे लगाए गए हैं, उनकी सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ लेपर्ड सफारी क्षेत्र में पौधे लगाए गये। इस अभियान में सफारी के निदेशक डा. अनिल पटेल, उप निदेशक डा. विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक तथा पानकुवर के चेयरमैन डा. कैलाश यादव, पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना द्वारा पौधा रोपित किया गया।
सफारी के निदेषक डॉ अनिल पटेल ने कहा कि पौधारोपण अभियान में हम सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए और जो पौधे हम लगाए उनका पूरा संरक्षण भी किया जाए ताकि वे बड़े होकर वृक्ष बन सके। उन्होंने कहा वन क्षेत्र और हरियाली में बढ़ोतरी के सभी उपाय किए जाने चाहिए। पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि छात्रों को भी पर्यावरण से जोड़ा जा रहा है, यह बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सफारी पार्क के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। अभियान में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को सफारी भ्रमण भी कराया गया
इटावा सफारी पार्क मे एक पेड़ माँ के नाम चलाया अभियान किया वृक्षारोपण
