इटावा- विद्युत विभाग अधीक्षक अभियंता मनोज गौड़ के आँफिस पहुंच कर व्यापारी नेताओं चौगुर्जीवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल नें स्मार्ट मीटर के विरोध हेतु ज्ञापन दिया और उनसे बिंदु वाइस आप सबकी समस्याओं को रखा ।सभी गणमान्य साथियों के साथ में हस्ताक्षर सहित प्रार्थनापत्र देकर अपनी समस्या को अवगत कराया और स्मार्ट मीटर के लिए विरोध किया ।ज्ञापन देनें वालों में चोगुर्जी वार्ड की सभासद पूनम पांडे, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित,उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, प्रदेश सचिव महिला गुड्डी बाजपेई, राजशेखर तिवारी, आशुतोष दीक्षित, जीतू यादव,देव गुप्ता, अनिकेत श्री वास्तव, कमलेश पांडे, हर्षित पांडे, मुकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे
विघुत विभाग अधीक्षक को चौगुर्जी वासियों ने स्मार्ट के विरोध मे सौंपा ज्ञापन
