पुलिस लाइन मे व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक संपत्र-एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी

इटावा- पुलिस लाइन में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी अध्यक्षता सीओ सिटी अभय नारायण राय के मौजूदगी मे सम्पन्न हुई, जिसमें साइबर क्राइम, बाजारों मे अवैध अतिक्रमण, मिड पार्किंग हटाने पर चर्चा हुई।उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने जिले मे लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि प्रशासन को मानिकपुर मोड़ से लेकर नहरपुल तक रोड के किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण करनें वालों,रोंग साइड चलने वालों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाना चाहिए,
मंडी अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि भारी बारिश के चलते नई मंडी परिसर जलमग्न हो गया। मंडी में बनी दुकानों में पानी भरने से कई व्यापारियों का अनाज, इत्यादि अन्य सामान खराब हो जाता है। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज ने मंडी समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है व्यापारियों का कहना है की मंडी समिति व्यापारियों से भारी शुल्क वसूलती है लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर कोई काम नही किया जाता। मंडी परिसर में हर ओर भीषण गंदगी का अंबार लगा रहता है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस समय फर्रुखाबाद रोड का निर्माण कार्य चल रहा है इसके चलते जो थोड़ा बहुत पानी निकलता था वो बंद हो गया। हाइवे निर्माण एजेंसी ने पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं की जिसका खामियाजा व्यापारियों का भुगतना पड़ रहा है व्यापारीयों ने मांग की मोहर्रम के पर्व के दृष्टिगत रात में बाजारों की सुरक्षा बढ़ाई जाये, जलूसों की आड़ में अराजक तत्व व्यापारीयों की बंद दुकानों के बल्ब, कैमरों, साइन बोर्ड आदि को नुक्सान पहुंचाते हैं इस अवसर पर गोरखनाथ वर्मा, रिंकू यादव,गौरव मिश्रा, अभिषेक यादव आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share