ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ग्वालियर 05 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर प्रदेश के ऊर्ज मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस साइकिल रैली में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र-छात्रायें एवं यूथ हॉस्टल के सदस्यगण शामिल हुए।
यूथ हॉस्टल द्वारा आयोजित साइकिल रैली का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े से प्रात: 6.15 बजे प्रारंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, संस्था के संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, संस्था के चेयरमेन श्री शैलेन्द्र माहौर सहित डीआईजी श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।
साइकिल रैली सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, फालका बाजार, गुरुद्वारा, जयेन्द्रगंज होकर फ्लैग प्वॉइंट थीम रोड पहुँची। रैली के समापन अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रतिभागियों को 250 पौधे एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

Please follow and like us:
Pin Share