ग्वालियर 23 मई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से श्योपुर जिले के गसवानी ग्राम में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने दसवानी में सात दिनों से आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर राघवेन्द्राचार्य महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके साथ ही भागवत कथा में शामिल सभी को अपनी शुभकामनायें भी दीं। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामनिवास रावत, जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धार्मिक कथाओं के आयोजनों से लोगों को धार्मिक कथाओं का ज्ञान प्राप्त होता है और उनका जीवन और सुखमय होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमने प्रदेश के 19 धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करने के साथ प्रदेश में गीता जयंती मनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जीवन पर आधारित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में आने वाले अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को अब गीता, रामायण जैसे ग्रंथ ही भेंट किए जा रहे हैं। इन ग्रंथों से अच्छी कोई भी भेंट हो नहीं सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्योपुर जिले के गसवानी में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री
