Headlines

कैट की मासिक पत्रिका व्यापार वार्ता विमोचित

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा गतिविधियों को प्रकाशित करते हुये मासिक पत्रिका व्यापार वार्ता का प्रकाशन किया जा रहा है। इसका विमोचन गत दिवस बीआईएमआर के जनरल मैनेजर गोविन्द देवडा ने किया। इस अवसर पर व्यापार वार्ता के संपादक नीरज चौरसिया एवं अंशुल गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कैट गतिविधियों का उल्लेख करते हुये राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने ऑनलाइन व्यापार के संबंध में कहा कि भारतीय बाजारों को ऑनलाइन बाजार की प्रतिस्पर्धा में खडे रहना कठिन हो रहा है अगर सरकार द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो हमारे बाजार दिन प्रतिदिन संकट में आयेंगे। कार्यक्रम को डॉ.पुरेन्द्र भसीन एवं डॉ.वीरेन्द्र कुमार गंगवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कैट जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, मुकेश जैन सहित अनेक साथी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share