Headlines

रिजर्व पुलिस सभागार मे व्यापार मंडल गोष्ठी का किया गया आयोजन

इटावा-रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जनपद में बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर बाजारों में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई । गोष्ठी के दौरान एसएसपी द्वारा सभी व्यापारियों की समस्या सुनी गई व उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, व्यापारियों एवं उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों/ दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में वार्ता कर व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, एसपी सिटी अभय नाथ , एसपी क्राइम सुबोध गौतम,सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा,सीओ जसवंतनगर आयुशी सिंह ,ईओ नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी,विभिन्न थानों के प्रभारी एंव अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share