इटावा-कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गरीब पात्रों के राशन कार्ड बनाये जाने की मांग को लेकर आज जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने ज्ञापन में कहा है कि जिला पूर्ति विभाग कार्यालय में इस समय राशन कार्ड बनवाने के लिए गरीब जनता को भटकना पड़ रहा है, जिससे शहर की गरीब जनता बहुत परेशान हो रही है। राशन कार्ड बनवाने के लिए गरीबों को महीनों जिला पूर्ति विभाग कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि कार्यालय में जो कर्मचारी बैठते हैं वह गरीब जनता को कोई सन्तुष्ट जवाब न देकर समय दे देते हैं। जिला पूर्ति विभाग गरीब जनता के राशन कार्ड बनवाने के लिए शहर में दो स्थानों पर कैम्प लगाकर पात्र गरीबों के राशन कार्ड जारी करे जिससे गरीब जनता को राशन कार्ड के लिए विभाग के चक्कर न काटने पड़ें। वहीं जो लोग भीषण गर्मी में जिला पूर्ति कार्यालय जाते हैं उनके लिए बैठने और ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए तथा पात्र गरीब जनता के राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाएं। ज्ञापन देने वाले कांग्रेस नेताओं में शहर अध्यक्ष मो. राशिद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा, आसिफ ज़ादरान, अंशुल यादव, सचिन शशंखवार, हरेंद्र दिवाकर, शिवा ठाकुर, मु. अल्ताफ आदि प्रमुख हैं
शहर में कैम्प लगाकर बनाये जाएं पात्र गरीबों के राशन कार्ड -अध्यक्ष राशिद
