भिण्ड 19 मई 2025/ प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड ने बताया है कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय संस्था, भिण्ड जिले में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में 03 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स न्यूनतम फीस में कराती है। वर्तमान में 10वीं के आधार पर प्रथम वर्ष एवं 12वीं गणित के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्रारंभ है। संस्था में अध्ययनरत् विद्यार्थीयों को एससी/एसटी/ओबीसी/मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान कर फीस वापसी की जाती है। संस्था से छात्र 03 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कर इंजीनियरिंग क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं और इंजीनियरिंग की स्नातक कोर्स (बीई/बी.टेक) के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश कर उच्च स्तरीय शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकते हैं। साथ ही वर्तमान में जो छात्र 10वीं के बाद ड्रापआउट हैं, रुक जाना नहीं स्कीम के हैं अथवा रेगुलर ओपन स्कूलिंग (म०प्र० राज्य ओपन स्कूल) एवं एनआईओएस राष्ट्रीय ओपन स्कूलिंग संस्था से सीधे 12वीं करने हेतु आवश्यक विषयों की निःशुल्क कोचिंग डिप्लोमा के साथ कॉलेज के शिक्षकों से ही कराया जायेगा एवं आवश्यक किताबें तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जावेंगी। जिसमें विद्यार्थियों को स्नातक एवं इंजीनियरिंग स्नातक (बी.टेक) करने का अवसर हमेशा सुरक्षित रहेगा। साथ ही एनईपी के तहत डिप्लोमा द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर 12वीं की समकक्ष मान्यता दी जा रही है, जिसमें पृथक से 12वीं करने की आवश्यकता नहीं होगी।
संस्था में 10वीं उत्तीर्ण/12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवेश सिविल इंजी. मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एवं कम्प्यूटर साइंस इंजी. में प्रथम चरण में 10वीं के आधार पर प्रवेश (प्रथम वर्ष में) एवं 12वीं के आधार पर प्रवेश (द्वितीय वर्ष में) पंजीयन 30 अप्रैल 2025 से 01 जून 2025 तक एवं प्रवेश 30 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक दिया जाना है।
प्रवेश नियम, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका, रिक्त सीटों की संख्या, काउंसलिंग प्रक्रिया वेबसाईट www.dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु मोब.नं. 8109534924, 6263290602, 7354102180, 9575148533, 8821877467, 8770673176 पर सम्पर्क कर सकते हैं
तकनीक की ओर बढ़ें- पोलीटेक्निक चलें कार्यक्रम के तहत शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में 03 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश प्रारंभ
