भिण्ड 18 मई 2025/सृष्टि के सृजन में मानव एक कणमात्र है, उसके बावजूद भी वह प्रकृति के साथ निरंतर दोहन करता रहता है चाहे किसी रूप में हो।
प्रकृति के पोषण में जल संरक्षण की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। हमें पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना होगा, तभी हम भावी पीढ़ी को एक समृद्ध जल परंपरा देकर प्रकृति ऋण चुका सकेंगे। उक्त बात भिंड जिले के कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने कही वह किशोरी पब्लिक स्कूल और जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अटेर स्थित चंबल नदी पर आयोजित जल संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री शिव प्रताप सिंह भदौरिया, वरिष्ठ समाजसेवी एवं खेल प्रशिक्षक श्री राधे गोपाल यादव, वरिष्ठ समाजसेवी श्री दानवीन दीक्षित, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, श्री सोनपाल सिंह यादव, जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र और किशोरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के द्वारा जल संरक्षण हेतु स्वच्छता गतिविधि भी की गई और उपस्थित सभी लोगों को जल बचाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान राधे गोपाल यादव द्वारा लिखित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गीत का मंचन भी किया गया।
अटेर नदी के किनारे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा की प्रकृति के हर तत्व का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। जल और वृक्ष उसमें से महत्वपूर्ण हैं, यदि पर्यावरण को संतुलित करना है तो हमें सबसे पहले पेड़ लगाने होंगे और पानी की एक-एक बूंद को बचाना होगा और यह तभी संभव होगा जब हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहद संजीदगी के साथ करें। अभी हम प्रकृति का जिस तरह से दोहन कर रहे हैं इस तरह से पोषण नहीं कर रहे हैं हमें प्रकृति के दोहन के साथ-साथ पोषण पर भी ध्यान देना होगा।
जिला समन्वयक श्री शिव प्रताप सिंह ने कहा पानी किसी भी रूप में बनाया नहीं जा सकता इसे बचाया जा सकता है हम जल संरक्षण के लिए सदैव सकारात्मक प्रयास करें जिससे सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में आशातीत सफलता प्राप्त हो सके।
खेल प्रशिक्षक और वरिष्ठ समाज सेवी श्री राधे गोपाल यादव ने कहा जल गंगा संवर्धन को ध्यान में रखते हुए हमने एक गीत भी बनाया है इस गीत के माध्यम से हम संपूर्ण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगे, और जल संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करेंगे इस दौरान उनके गीत का विमोचन भी हुआ और उसकी रिकॉर्डिंग भी की गई।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने चंबल नदी के किनारे स्वच्छता कार्यक्रम में भी सहभागिता की और उन्होंने वहां पर जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि अतुलकांत शर्मा, शशिकांत शर्मा, अंगद यादव, देवेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, यशपाल सिंह और मेंटर अवधेश शर्मा, नीरज शर्मा सरिता चौहान सहित किशोरी पब्लिक स्कूल में समर कैंप में शिरकत कर रहे बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अटेर में चंबल नदी पर आयोजित की गई गतिविधियां
