Headlines

मानवता परिवार की प्याऊ सेवा को मिला जनभागीदारी का समर्थन

मानवता परिवार की प्याऊ सेवा को मिला जनभागीदारी का समर्थन
स्थानीय समाजसेवियों ने किया श्रमदान, राहगीरों को पिलाया शीतल जल

भिण्ड। रेलवे स्टेशन परिसर में चल रही मानवता परिवार की प्याऊ सेवा में आज शहर के अनेक जागरूक नागरिकों और समाजसेवियों ने श्रमदान करते हुए सहभागिता निभाई। सेवा के दौरान सभी ने राहगीरों को अपने हाथों से शीतल जल पिलाया और इस पुनीत प्रयास की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग देने का संकल्प लिया।

विशेष सहभागिता देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता:
जैन मिलन महिला चंदना से नीतू जैन पहाड़िया, सुनीता जैन, रेखा भदौरिया, किरन जैन, बबलू सिन्धी, पंकज मेहरोत्रा, विवेक श्रीवास , जयदीप गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे

मानवता परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के अन्य संगठनों और युवाओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

सेवा ही संकल्प है | मानवता ही धर्म

Please follow and like us:
Pin Share